September 11, 2024

संपतचक अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय भोगीपुर व पुनपुन अंतर्गत कमलपुरा मुसहरी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का नया आधुनिक भवन का होगा निर्माण

  • जिलाधिकारी ने दोनों सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवन के जगह नये आधुनिक भवन निर्माण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र

पटना(अजीत)। संपतचक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय भोगीपुर एवं पुनपुन प्रखंड अंतर्गत कमलपुरा मुसहरी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर व खतरनाक हो चुके भवन के जगह आधुनिक भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वही इसकी जानकारी राज्य महा दलित आयोग के सदस्य एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी की चिट्ठी जिला शिक्षा पदाधिकारी को मिल गई है। पूर्व विधायक अरुण मांझी ने बताया कि दोनों सरकारी भवनों के जर्जर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नया भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए बिहार सरकार व जिलाधिकारी महोदय धन्यवाद के पात्र हैं। अब इन दोनों विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स नए भवन के निर्माण हो जाने के बाद बेहतर तरीके से अपने शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। बता दे कि कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय भोगीपुर एवं पुनपुन प्रखंड अंतर्गत कमलपुरा मुसहरी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर व खतरनाक हो चुके भवन के जगह आधुनिक भवन निर्माण की माँगो लेकर राज्य महादलित आयोग के सदस्य एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह से मुलाकात की थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed