मोतिहारी : एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित

मोतिहारी। मोतिहारी एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय तरंग मेला उत्सव 2022 का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका प्रदान किया गया है। वही तरंग मेघा उत्सव का मुख्य उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को समाज के हर चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार करना है। वही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ऑनलाइन क्लासेज के लिए मोबाइल एक सशक्त माध्यम है जिसका सही तरीके से उपयोग कर विद्यार्थी पूरी तरह से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तरंग मेघा उत्सव 2022 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मी गणों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वही इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्रचार्य के साथ-साथ शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed