बेतिया में बदमाशों ने युवक को गोदा चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

बेतिया। पश्चिम चंपारण के बेतिया जिलें के कालीबाग ओपी से करीब सौ कदमों की दूरी पर शुक्रवार कि रात बदमाशों ने राजेंद्र नगर वार्ड चार निवासी गुड्डू रौनियार (27) की चाकू गोद हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा स्वजनों के हवाले कर दी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस उनका मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। गुड्डू के गला, हाथ, कान, चेहरा पर चाकू मारी गई थी। वे बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 43 के भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। मृतक के भाइयों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वे बाजार से सब्जी खरीद कर लाए और घर पर रख गली की ओर निकल गए। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर गली में पहले से घात लगाए तीन-चार बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए पहले वे हाथ से रोकने की कोशिश किए। लेकिन इसमें नाकाम होने पर भागने लगे। 70-75 कदम भागने के बाद वहीं गिर पड़े। बाद में आसपास के लोगों ने घायल गुड्डू को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस रात को ही शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों के हवाले कर दी। वही आसपास के लोगों ने बताया कि गुड्डू रौनियार नजरबाग पार्क का झूला बगैरह की देखभाल का काम करते थे। गुड्डू के पिता असर्फी की मौत 15 वर्ष पहले और मां शकुंतला देवी की मौत पांच वर्ष पहले हो गई है। वे चार भाइयों में सबसे बड़े थे। करीब एक वर्ष पहले उनकी शादी गुड़िया देवी से हुई थी। उनकी पत्नी करीब सात माह की गर्भवती है। लोगों ने बताया कि गुड्डू स्वभाव से काफी सरल थे। उनकी किसी से अदावत नहीं थी। घटना में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि घटना की गहनता से जांच का निर्देश दे दिया गया है। घटना में शामिल दोषी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed