पटना में युवती से चार बदमाशों ने की गैंगरेप की कोशिश, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

पटना। राजधानी पटना में एक गांव में एक युवती के साथ तीन मनचलों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़िता ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। बताया जाता कि युवती टेम्पू पकड़कर फुलवारीशरीफ से नौबतपुर आ रही थी। उसी क्रम में मोतीपुर गांव के पास टेम्पू उताकर उसे चला गया। लेकिन युवती के अकेले होने का फायदा उठाते हुये मनचलों ने उसे पकड़ लिया और एक पॉल्ट्री फॉर्म में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो मनचले युवती को छोड़कर भाग निकले। युवती ने पुलिस को बताया कि वे लोग आपस मे बात कर रहे थे। जिसमें एक राजकुमार और दूसरा अजित कुमार था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां से मनचलों की एक बाइक जब्त कर पुलिस थाना ले आयी। थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने बताया कि घटना में शामिल मनचलों की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

You may have missed