उपेंद्र कुशवाहा के कारण ही जदयू को चुनाव में 16 सीटों का नुकसान हुआ : बीजेपी

  • सुधाकर सिंह को बीजेपी का एजेंट बताए जाने पर भड़के नवल किशोर यादव, बोले- हमारा स्टैंडर्ड इतना भी खराब नहीं कि हम ऐसे लोगों का इस्तेमाल करें

पटना। बिहार में जदयू और राजद के बीच जिस तरह से खिंचातानी मची हुई है, उसके बाद मौजूदा सरकार के गिरने के कयास लगने शुरू हो गए हैं। जहां जदयू की तरफ से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं सुधाकर सिंह को भाजपा का एजेंट तक बता दिया गया है। जिसको लेकर अब भाजपा नेता व एमएलसी नवल किशोर यादव ने सुधाकर सिंह को बीजेपी का एजेंट बताने पर आपत्ती जताते हुए कहा कि वह कब बीजेपी में थे, यह भी किसी को याद नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी का स्टैंडर्ड इतना खराब नहीं है कि वह सुधाकर सिंह का इस्तेमाल करें। जहां तक जदयू को नुकसान पहुंचाने की बात है तो उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान खुद उपेंद्र कुशवाहा ने पहुंचाया था। चुनाव में 16 सीटें ऐसी थी, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा के कारण जदयू को हार का सामना करना पड़ा। इनमें औरंगाबाद, सासाराम, भभुआ जिले की सीटें भी शामिल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ऐसे नेता हैं जो हटकर नहीं, बल्कि सटकर मारते हैं। नवल किशोर यादव ने कहा कि इस पूरी यात्रा में यह देखा जा रहा है कि हर जगह सीएम का विरोध किया जा रहा है। हर जगह उन्हें लोग काला झंडा दिखा रहे हैं। जनता उन्हें हल्के में ले रही है। यही कारण है कि नीतीश कुमार इस यात्रा में किसी जनता से मिलने नहीं जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed