नीतीश कैबिनेट के मंत्री मदन सहनी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए

पटना।बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण का दायरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।कोरोना महामारी ने आज नीतीश सरकार के कैबिनेट में भी दस्तक दे डाला।बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी भी कोरोनावायरस के चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं।आज समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वही उनके एक बॉडीगार्ड को भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।चिकित्सकों के सलाह है मंत्री जी ओम आइसोलेशन में चले गए हैं। इसके पूर्व सीआईडी के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।वे 2009 बैच के अधिकारी थे। उधर, गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भी कोरोना पाॉजिटिव पाए गए हैं। ये 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ भी संक्रमित हैं, वहीं कोरोना संक्रमित पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर के वरिष्ठ लेखा परीक्षक राजेश सिन्हा की हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर के वरिष्ठ मण्डल लेखा परीक्षा दीपक कुमार की भी हालत नाजुक है। वे समस्तीपुर रेल मंडल अस्पताल में भर्ती हैं।पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पीएमसीएच के भीतर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई अधिकारी सोमवार को उनके संपर्क में आए थे।

About Post Author

You may have missed