देश में कोरोना का कहर-भाजपा में सिर्फ चुनावी लहर,राजेश राठौड़ का हमला

पटना।प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखकर चिंता प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि देश जहाँ कोरोना का कहर झेल रहा है वहीं देश के प्रधान बंगाल चुनाव के लहर गिनने में अपना समय गमा रहे है।दुसरी ओर बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान मंगल पांडेय कोरोना से निपटने की तैयारी छोड़ बंगाल चुनाव के लहर गिनने में लगे हुए थे जब राज्य के हालात बद से बदत्तर हो गया तब बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान बंगाल के चुनावी लहर छोड़ खाना पूर्ति करने बिहार लौटे । राठौड़ ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि वे राज्य की जनता को बताएं कि कोरोना से निपटने के लिये कोरोना कहर से पूर्व राज्य सरकार की क्या तैयारी थी।जब आज हीं के दिन न किसी सरकारी,न हीं निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों को जगह मिल पा रहा है तो आने वाले समय में स्थिति कितनी भयावह हो सकता है इसका अंदाजा लगया जा सकता है।प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ने सरकार से सवाल किया की अगर किसी अस्पताल में बेड खाली है तो उस अस्पताल का नाम और बेड नम्बर एवं वार्ड नम्बर सहित बिहार सरकार या स्वास्थ्य विभाग अपने वेबसाइट पर डाले।अगर बिहार सरकार ऐसा नहीं करती है तो राज्य की जनता समझे जाएगी कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए न कोई व्यवस्था है न ही कोई योजना।

About Post Author

You may have missed