पटना में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश : वर्षो से चला रहा था अवैध हथियारों का कारोबार, दो गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के गौरीचक में शुक्रवार को मुंगेर एवं पटना पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के पियरिया गांव में एक घर के तहखाने में वर्षों से चल रही मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भारी मात्रा में मिनी गन बनाने के औजार बरामद किए हैं। बता दे की पटना के पियरिया गांव में दीपक सिंह के तहखाने में वर्षों से मिनी गन बनाने का कारोबार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस को भनक लगते ही ग्रामीण SP सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में गठित अधिकारियों ने पियरिया गांव के दीपक सिंह के घर में छापेमारी की। वही इस छापेमारी में मुंगेर के रहने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद चुन्नू एवं मोहम्मद अहसान शामिल हैं। चौड़ी रेती 8 पीस, लंबा रेती 9 पीस, ड्राई मशीन एक पीस, स्प्रिंग 110 पीस, ब्लेड 5 पीस, बट प्लेट 77 पीस, बेस्ट मशीन 2 पीस, सरेस पत्ता एक बंडल, बर्मा 114 पीस बरामद किए हैं। ग्रामीण SP सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दीपक सिंह आर्म्स के मामले में जेल में बंद है। वही दीपक सिंह के घर के तहखाने में मुंगेर के कुछ लोगों द्वारा मिनी गन बनाने का काम वर्षों से चल रहा था। वही इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गन बनाने के औजार भारी मात्रा में बरामद किए हैं।

About Post Author

You may have missed