PATNA : गर्दनीबाग में 5 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस ने एक को दबोचा, 3 तस्कर फरार

पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। वही तस्कर अपनी अवैध कमाई से रेलवे में फोर्थ ग्रेड की परीक्षा पास कर चुका है। लेकिन, शराब तस्करी के कारण नौकरी पाने से पहले जेल पहुंच गया। वहीं गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की गर्दनीबाग रोड नंबर 1 के पास 2 कार से शराब की खेप आने वाली है। ऐसे में पुलिस दल-बल के साथ मौके पर छापेमारी करने पहुंच गई। जहां से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य 3 तस्कर मौके से फरार हो गए। वहीं जब दोनों वाहन की जांच की गई तो कार से 17 कार्टून शराब की बोतल बरामद की गई। इनकी कीमत लगभग 5 लाख के आसपास बताई जा रही है। वही गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी युवक गरीब परिवार से आता है। पिता ठेला चला कर गुजर करते है। वह पढ़ाई का खर्च नहीं जोड़ पा रहे थे, इसलिए युवक पैसे कमाने के लिए शराब के धंधे में आ गया। हालांकि, युवक रेलवे का ग्रुप डी एग्जाम भी पास कर चुका है। मिली जानकरी के अनुसार, शराब की खेप को रामकृष्ण नगर इलाके से लाया जा रहा था, जो गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 1 में डिलीवरी देना था। लेकिन, उससे पहले शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरामद शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed