पटना के बाद गया में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जमकर की नारेबाजी

गया। बिहार के गया जिलें में बुधवार को मगध मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वही कॉलेज के प्रशासनिक भवन में ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सरकार काउंसिल गठन करे, छात्रवृत्ति दी जाए, छात्रावास की सुविधा, समय पर रिजल्ट उपलब्ध हो समेत अन्य मुख्य मांगें हैं। वही इस मौके पर पारा मेडिकल छात्र शुभम सिन्हा ने कहा कि सरकार हमारी 6 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करें। हम हक और अधिकार के लिए प्रदर्शन में उतरे हैं। अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को अस्पताल के OPD में ताला लगाकर प्रदर्शन करेंगे। कहा कि अब तक सेशन लेट हो जाने के कारण पारा मेडिकल के सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा। उन्होंने कहा की 2 साल का कोर्स 5 वर्ष में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा की सरकार की खराब व्यवस्थाओं के कारण छात्र-छात्राएं सही से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के सपनें टूटने के कगार पर हैं। छात्र-छात्राओं को सिलेबस, एग्जाम, रजिस्ट्रेशन, लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल सहित सरकार के द्वारा दी जाने वाली 1500 रुपए मासिक भत्ता भी नहीं मिल रहा है। जिस कारण सभी पारा मेडिकल के छात्र-छात्रा़एं आक्रोशित हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने कहा कि पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं की मांग जायज है। इनके द्वारा 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन मिला है। इनकी मांग को पत्राचार के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed