मुख्यमंत्री की पलटीमार नीति के कारण बिहार में 10 वर्षों से विकास कार्य ठप, सम्राट चौधरी का दावा- 2025 में BJP की सरकार

भागलपुर। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर CM नीतीश पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पलटीमार नीति की वजह से 10 साल से बिहार का विकास ठप है। वही उन्होंने दावा किया है कि 2025 में प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में प्रतिदिन 15 से 24 लोगों की हत्या हो रही है और 8 माह में 3500 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी की तरह केरला स्टोरी को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है। यह पूरी बाते BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ये बातें बुधवार को भागलपुर में कही। उन्होंने आगे कहा कि BJP शराबबंदी का समर्थन करती है मगर, अभी बिहार में जो शराब का अवैध कारोबार चल रहा है, उसका विरोध करती है। मुख्यमंत्री कहा करते थे कि जो शराब पियेगा वह मरेगा। अब भाजपा के दबाव में जहरीली शराब से मरने वालों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देना स्वीकार किया है, तो शर्त लगा दिया कि मृतक के परिजनों को लिख कर देना होगा कि कहां से शराब खरीदी गई थी। मैं पूछना चाहता हूं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हैं, अगर शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की एक बोतल भी मिलती है तो क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगे?

वही उन्होंने आरोप लगाया कि शराब के अवैध कारोबारियों से JDU की तिजोरी में सलाना 10 हजार करोड़ रुपए पहुंच रहा है। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि JDU के नेता शराब की होम डिलीवरी और कारोबार में संलिप्त हैं। वही आगे चौधरी ने कहा कि अभी वह जिलों का भ्रमण कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं। संगठन को मजबूत बनाना है। बूथ स्तर पर कमेटी से लेकर ऊपर तक कमेटी बनानी है। प्रदेश की 40 की 40 लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी है। आजादी के 75 वर्षों के बाद 2025 में पहली बार बिहार में BJP की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि 2005 से 2013 तक जब बिहार में NDA की सरकार थी, तो सरकार विकास की चिन्ता करती थी। मगर अब नीतीश कुमार की चिन्ता केवल अपनी कुर्सी और सरकार बचाने भर की रह गई है। NDA की सरकार के दौरान जो निवेश प्रस्ताव आए थे, बाद के दिनों में सारे निवेशक भाग गए। वही सिल्क सिटी के रूप में भागलपुर को जाना जाता है। उद्योग मंत्री के तौर पर शाहनवाज हुसैन ने जब कुछ प्रयास शुरू किया तो दुर्भाग्य कि वह नीतीश कुमार को नहीं भाया।

About Post Author

You may have missed