पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर पारा मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

  • विधानसभा घेराव करने निकले थे, जेपी गोलंबर पर रोका गया, बोले- मेडिकल कॉलेजों में सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को घुसने नहीं देंगे

पटना। राजधानी पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहर पारा मेडिकल स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले वो विधानसभा घेराव करने निकले थे। स्टूडेंट्स सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने विधानसभा मार्च को जेपी गोलंबर पर ही रोक दिया था। 7 सूत्रीय मांग को लेकर पटना के कारगिल चौक से सभी स्टूडेंट्स मार्च कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार और पारा मेडिकल स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी तो सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को मेडिकल कॉलेजों में घुसने नहीं देंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि लंबे समय से बहाली नहीं हो रही है। अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मियों की कमी है। इंटर्न से काम लिया जा रहा है, लेकिन बहाली नहीं निकाली जा रही है। इसलिए हमने विधानसभा मार्च का फैसला लिया था, लेकिन पुलिस के द्वारा रोक दिया गया है। अभी BJP दफ्तर का घेराव करने जा रहे हैं। जरूरत पड़ी तो बिहार के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को बिहार के किसी मेडिकल कॉलेज में घुसने नहीं देंगे। हमारी टीम पूरे बिहार में हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है। हम लोगों को मरना मंजूर है, झुकना नहीं। ये लोग विपक्ष में रहते हैं, तो लंबी-लंबी ढिंग हांकते हैं। सत्ता में आते ही भूल जाते हैं।

About Post Author

You may have missed