जाम से कराह उठा मसौढी

संवाद सहयोगी, मसौढी। जिम्‍मेवार लोगों के गैरजिम्‍मेदराना रवैये के कारण जाम के लिए कुख्‍यात रहा मसौढी शनिवार को एक बार फिर जाम से कराह उठा। नतीजतन दिनभर सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल रहा। यूं तो अव्‍यवस्‍था के कारण जाम की समस्‍या मसौढीवासियों के लिए पूर्व से ही नासूर बन चुकी है। उसपर रविवार को होनेवाले रक्षाबंधन को लेकर शनिवार की सुबह से ही यहां की सड़कें खरीददारों से पटी हुई थी। इनमें महिलाओं की बडी तादाद थी। रक्षाबंधन को लेकर राखी व मिठाई की दुकानों पर उनकी खासी भीड़ थी। नतीजतन सुबह से ही देर शाम तक स्‍टेशन रोड व मेन रोड की सड़कें छोटी पड़ गई थी और स्‍टेशन रोड से रेलवे गुमटी, कर्पूरी चौक से रेलवे गुमटी, रेलवे गुमटी से बरनी रोड व रेलवे गुमटी से ही जहानाबाद रोड में छोटे-बडे वाहन घंटों जाम में फंसे रहें। इनमें स्‍कूली बच्‍चों की गाडी व वीआई गाडी भी शामिल थी। जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। मालूम हो कि बीते तीन दिनों से मसौढी में जाम की समस्‍या विकराल रूप ले चुकी है। लेकिन कथित जिम्‍मेवार लोगों ने इसके प्रति चुप्‍पी साध रखी है। इससे लोगों की चिंता व परेशानी बढ़ गई है।

2 thoughts on “जाम से कराह उठा मसौढी

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed