कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाल पीएम का फूंका पुतला

मसौढ़ी। पाटलिपुत्रा लोकसभा युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राफेल डील में बड़े पैमाने पर अनियमितता कर देश के सैनिकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा रविवार को नगर में विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इसके पूर्व तारेगना रेलवे गुमटी के पास एक सभा की गई, जिसमें वक्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जनविरोधी करार देते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। सभा की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के महासचिव मृत्युंजय पांडेय ने की। वक्ताओं में अजीत सिंह, कैप्टन राम उर्फ विकाश यादव, इन्द्रमणि देवी, अलख नारायण पांडेय, मुन्ना पासवान, महानंद ठाकुर, दिलीप मिश्रा, फिरोज इराकी, मुकेश आदि शामिल थे।