देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार मरगूब दानिश 48 घंटों के पुलिस रिमांड पर

फुलवारीशरीफ(अजीत)। पटना के फुलवारी शरीफ के मूनीर कॉलोनी से गिरफ्तार मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को पटना पुलिस ने पूछताछ के लिए 48 घंटों के रिमांड पर लिया है। इसकी जानकारी एडिशनल एसपी फुलवारीशरीफ मनीष कुमार सिन्हा ने दिया है। एएसपी ने बताया है कि मरगूब दानिश के मोबाइल और व्हाट्सएप की जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसका कनेक्शन कई दूसरे देशों से रहा है। इसके अलावा कुछ नंबरों से उसके मोबाइल पर बातचीत हुई हैं । इतना ही नहीं व्हाट्सएप कॉल पर भी बात हुई है और फेसबुक मैसेंजर पर भी कॉल ट्रैक किया गया है। रिमांड पर पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं या अभी तक उसके बारे में जो भी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को साक्ष्य मिले है, उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। एडिशनल एसपी ने कहा कि बहुत सारी जानकारियां ऐसे केसेज में मिली है जिन्हें पुलिस को कोर्ट में पेश करना है। गौरतलब हो कि मरगूब अहमद दानिश के परिवार वालों का कहना है कि वह मानसिक रोगी है। अब देखना है कि पुलिस को 48 घंटों के रिमांड के दौरान मरगूब जाने से क्या हम जानकारियां मिलती हैं जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को बयां करेगा। एडिशनल एसपी के मुताबिक पूछताछ में पुलिस और कई नेशनल एजेंसियों के लोग भी शामिल रहेंगे। एडिशनल एसपी ने बताया कि हमारे पास गजवा ए हिन्द प्रकरण में गिरफ्तार मरगूब दानिश के बारे में जो भी जानकारियां और विदेशी कनेक्शन के बारे में जो भी साक्ष्य हैं उसका ग्राउंड लेवल पर जांच कराया जा रहा है। कलाम 48 घंटे में जो भी पूछताछ में नए सांचौर जानकारियां मिलेगी उसकी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

About Post Author

You may have missed