पीएमसीएच में जीएनएम छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में माले का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा

पटना। पीएमसीएच में पटना में ही हॉस्टल देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रही जीएनएम छात्राओं पर शुक्रवार देर रात हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले की ओर से शनिवार सुबह पीएमसीएच के गेट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फूंका गया। भाकपा माले की इकाई आइसा, एपवा और आरवाईए के सैकड़ों की तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले पीएमसीएच परिसर में घूम-घूमकर हाथों में मंगल पांडे का पुतला लिए प्रतिवाद मार्च निकाला। माले कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद पीएमसीएच के गेट नंबर 1 पर आकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया।

इस मौके पर भाकपा माले विधायक संदीप सौरव और मनोज मंजिल भी मौजूद रहे। मनोज मंजिल ने कहा कि मेडिकल स्टाफ मरीजों की सेवा देते हैं और उन पर पीएमसीएच में लाठी चलाया जाता है, यह घोर निंदनीय कार्य किया गया है। दरअसल, छात्राएं अपनी मांगों को लेकर आज पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्राओं का कहना है कि जेएनएम पढ़ाई का कोर्स तीन साल का कोर्स था लेकिन अब हम लोग को यहां से भगाया जा रहा है। यानी जीएनएम छात्राओं का कहना है कि हम लोग पीएमसीएच छोड़कर कहां जाएंगे। यहां आईसीयू से लेकर हर फैसिलिटी है और हम लोग को अब वैशाली जिला भेजा जा रहा है। जिसको लेकर बहुत समस्या हो रही है।

About Post Author

You may have missed