पटना में भीषण अगलगी: 4 घरों में लाखों की संपत्ति जलकर राख, लोगों ने पाया काबू

पटना। दानापुर पाटलिपुत्रा स्टेशन के पश्चिमी दीघा रुपशपुर नहर के पास चार झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। खाना बनाने के दौरान मोहम्मद महताब के झोपड़ी में आग लगी, जो देखते ही देखते पास के तीन और झोपड़ियों में फैल गई। घटना के समय घर में कोई बड़े-बुजुर्ग मौजूद नहीं थे। सभी काम करने निकल गए थे। अगलगी की घटना में मोहम्मद इबरार, मोहम्मद कबीर, मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद महताब की झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। चार से पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़िता आमना खातून ने बताया की मेरी बेटी की शादी छठ पूजा के बाद होने वाली है। घर में तिलक के लिए सामान रखा था। तीन लाख रुपए नगद, पीतल का बर्तन व कपड़ा भी जलकर राख हो गया, कुछ भी नहीं बचा। अब कैसे मेरी बच्ची की शादी को पाएगी। आग की लपटें तेज होती देख वहां मौजूद बच्चे पास के नहर से पानी निकालकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए। सूचना पाकर पाटलिपुत्र स्टेशन जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीयों लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था। इस संबंध में पाटलिपुत्र आरपीएफ प्रभारी शंकर अजय पटेल ने बताया की खाना बनाने के दौरान आगलगी की घटना हुई है। इसमें चार झोपड़ी जलकर खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती थी। मामले की छानबीन की जा रही है।

About Post Author

You may have missed