देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा नीतीश कुमार का नाम : राजीव रंजन

पटना। बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव व अतिपिछड़े समाज के नेता राजीव रंजन ने कहा कि देश का अतिपिछड़ा समाज जिस अधिकार का इंतजार दशकों से कर रहा था, सीएम नीतीश ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने की घोषणा कर के उसे पूरा कर दिया है। उनके इस निर्णय से समाज के कमजोर, गरीब, दलित, अतिपिछड़ों में खुशी का माहौल है। वही इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जातीय गणना से यह स्पष्ट हो चुका है कि अतिपिछड़ा समाज की कई जातियां अभी भी विकास की मुख्यधारा में आने के लिए संघर्ष कर रही हैं। मौजूदा आरक्षण व्यवस्था उनके लिए कारगर साबित नहीं हो पा रही। वही इसके लिए इसे बढ़ाना ही एकमात्र उपाय था, जिसे लेकर नीतीश कुमार ने वर्षों से शोषित-पीड़ित इन जातियों के लिए विकास के नये द्वार खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए अतिपिछड़ा समाज के नेता ने कहा कि वास्तव में नीतीश कुमार आज बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा विकास की मुख्यधारा से पीछे छूट गये लोगों की पीड़ा को समझा है और कारगर कदम उठाये हैं। यह उन्हीं की देन है कि बिहार में पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत व पुलिस सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा है। इसी तरह अतिपिछड़ों को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने पंचायत व निकाय चुनाव में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। आज केन्द्र सरकार जहां दलित समाज के लोगों को 15 प्रतिशत आरक्षण दे रही है वहीं बिहार में उन्हें 16 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है।

About Post Author

You may have missed