राजद कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती, जगदानन्द ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए अपने प्राण तक की आहूति दी : जगदानन्द सिंह

पटना। आज राजद के राज्य कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व। लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में मनाई गयी। वही इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वही इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और शांति के पुजारी थे। उन्होंन धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए अपने प्राण तक की आहूति दे दी। आजादी की लड़ाई को मुकाम तक पहूँचाया तथा देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुटकारा दिलाया। दलितों एवं कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए उन्होंने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। छुआ-छूत और ऊँच-नीच के विभेद को मिटाने एवं समरस समाज की स्थापना में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जय जवान, जय किसान के नारों के साथ किसानों और जवानों को एक साथ सम्मान देने तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता बतायी और कहा कि जहां किसान अन्न पैदा करके हमारे लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं वहीं जवान सीमा की रक्षा करते हैं। वही इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, विनोद श्रीवास्तव, विधायक मनोज यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, पूर्व विधयक राजेन्द्र राम, आजाद गांधी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर, सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, भाई अरूण कुमार, डॉ. कुमार राहुल सिंह, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ। पे्रम कुमार गुप्ता, उपेन्द्र पासवान, अशोक यादव सहित कई नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।

About Post Author

You may have missed