August 19, 2025

मध्य प्रदेश के विधायक के वक्तव्य पर गर्म हुई राजपूत करणी सेना,दिया माफी मांगने के लिए अल्टीमेटम

पटना।श्री राजपूत करणी सेना ,बिहार प्रदेश ने बैठक कर
मुरैना,सबलगढ़ ,मध्यप्रदेश के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान जी एवं महान अपराजेय योद्धा महाराणा प्रताप जी के प्रति असंवैधानिक,अवांछित एवं आपत्तिजनक टिपण्णी की निंदा की है एवं मध्य प्रदेश सरकार से सुसंगत धाराओं के अंतर्गत इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश ने कड़े शब्दों में उनके टिपण्णी की निंदा की है एवं उनसे सार्वजनिक स्थल पर माफी मांगने का प्रस्ताव रखा है।
सेना के मुख्य संरक्षक डॉ समरेंद्र कुमार सिंह,संरक्षक शिवा नन्द सिंह, प्रोफ आलोक रंजन,नरसिंह सिंह, बी एन सिंह,संयोजक पंकज सिंह,कुमार अभिषेक सिंह,अभिषेक कुमार सिंह, मृणाल सिसोदिया,विक्रम देव सिह ,डॉ भूषण सिंह ,संदीप सिंह, रोहित सिंह,कृष्णा सिंह, विजय सिंह, संजय सिंह, राजन सिंह सिकरिवाल, अविनास सिंह सिकरिवाल के साथ सैकड़ों सैनिकों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि हमारे पूर्वजों के साथ छेड़छाड़ करने वाले के साथ वही ब्यवहार होगा जो इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने वालों के साथ हमने किया है, ऐसे कृत्यों को कतई बर्दाश्त नही की जाएगी चाहे वह किन्ही के द्वारा धरती पर कहीं भी बोली जाएगी।इसके लिये हमें किसी भी हद तक जाना पड़े , हम जाकर वैसे ओछी हरकत वालों को सबक जरूर सिखाएंगे।
सेना द्वारा यह भी बताया गया कि यह भी सर्वविदित है कि हम बिहारी पूरे विश्व में फैले हैं,तो फिर हमारे पहुँच से मुरैना और मध्यप्रदेश दूर नहीं।

You may have missed