2024 और 2025 के चुनाव में मजबूती से उतरेगी लोजपा(रामविलास) : राजू तिवारी

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के संगठनात्मक समीक्षा पर गहन चर्चा की गई। वही इस बैठक में पार्टी के सभी जिला प्रभारी सह प्रभारी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जिला बार सभी जिला प्रभारियों एवं प्रभारियों से जिले में संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को लेकर मौजूदा स्थिति की अद्यतन जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वही इस समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी 2024 एवं 2025 के चुनाव को लेकर अपनी रणनीति मजबूत करने पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में पार्टी के संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान की जाएगी। वही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी अजय कुशवाहा, संजय सिंह, ई. रमेश कुमार, रानी कुमारी, विभूति भूषण पासवान, भुवनेश्वर पाठक, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र विवेक, विनीता सिंह, कैप्टन नन्द कुमार पासवान, सोनु मुखिया, रंजन सिंह, कुमार विवेक आनंद, चंदन पासवान, सुरेंद्र भगत मिल्टन पासवान सहित सभी जिला प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed