चिराग की सुरक्षा पर दिए बयान पर लोजपा (रा) ने उठाया बड़ा कदम, प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिख केंद्र से की जांच की मांगा

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की जेड श्रेणी सुरक्षा पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा की गई टिप्पणी को लोजपा (रा) ने गंभीरता से लिया है। वही केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद से चिराग की सुरक्षा को लेकर चिंतित लोजपा (रा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी को पत्र लिखा है और पारस के बयानों के आलोक में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बता दे की प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखे पत्र में तिवारी ने कहा है कि किस तरह से केंद्रीय मंत्री ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की हत्या का हवाला देते हुए सरकारी सुरक्षा को जी का जंजाल बताया है। किस तरह से केंद्रीय मंत्री ने लोजपा (रा) अध्यक्ष चिराग पासवान जी की सुरक्षा में तैनात SSB जवानों को सुरक्षा दे पाने में असमर्थ बताया है। वही तिवारी ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया बयान सुरक्षा में तैनात जवानों के मनोबल को तोड़ने वाला है। चिराग की सुरक्षा को लेकर दिए गए इस तरह के बयान से संशय की स्थिति बनी हुई कि, कहीं किसी के द्वारा हमारे नेता चिराग की हत्या की साजिश तो नहीं रची जा रहा है। वही आगे तिवारी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान पर पहले भी कई अशोभनीय व निंदनीय टिप्पणी की जाती रही है। लेकिन चिराग ने हमेशा अपने संस्कारों का परिचय दिया है और रिश्तों की मर्यादा का ख़याल रखते हुए केंद्रिय मंत्री जी के उपर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है।

वही आगे तिवारी ने पशुपति पारस जी द्वारा पूर्व में दिए बयान पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि हद तो तब हो गई जब कुछ दिन पहले सार्वजनिक तौर पर पशुपति जी ने चिराग के साथ अपने खून के रिश्ते को ही नकार दिया। पशुपति ने सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि चिराग और उनके खून में फर्क है। वही तिवारी ने कहा है कि पशुपति कुमार पारस जी द्वारा बार-बार पद्म भूषण रामविलास जी के पुत्र लोजपा (रा) सुप्रीमों चिराग पासवान जी को अपमानित करने के लिहाज से अनर्गल बयान दिए जाते रहे हैं। उन बयानों को लेकर अनुसूचित जाति/जनजाति सहित पूरे देश भर में चिराग के समर्थकों के बीच भारी आक्रोश है। वही तिवारी ने कहा कि आदरणीय रामविलास पासवान जी के बाद उनके समर्थक चिराग जी में ही उनकी छवि देखते हैं व अपनी आस्था रखते हैं, लेकिन जब से पशुपति कुमार पारस जी केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है तब से लेकर आज तक उनका कोई बयान नहीं रहा है जो उनके खुद के मंत्रालय या केंद्र सरकार से जुड़ा हो। वह सुर्खियों में बने रहने के लिए हर बार चिराग को लेकर गलत बयानी करते रहे हैं। केंद्रीय मंत्रीमंडल में होने की वजह से उनके बयान कही ना कहीं केंद्र सरकार की छवि को भी खराब कर रही हैं।

About Post Author

You may have missed