सड़क दुर्घटना : औरंगाबाद में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ने मारी पलटी, मौके पर एक की मौत व चार घायल

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में सड़क हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली समेत सलैया थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप पलट गया। वही इस हादसे में नीचे 6 लोग दब गए। जिसमें से 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राकेश व विकास की स्थिति नाजुक देखते हुए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बेहतर इलाज के लिए गया। बाद में उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन राकेश को इलाज के लिए गया। मगध मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जहां उसका चल रहा था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और दम तोड़ दिया। जिसके बाद गया पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दे की सलैया थाना के देवकली से डेकोरेशन के सामान लोड की गई थी। जिसे मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर पर 7 लोग सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर सलैया थाना के बेला समीप पहुंची कि अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें मृतक राकेश समेत 4 लोग जख्मी हुए थे।

About Post Author

You may have missed