PATNA : लोजपा (रामविलास) ने सरकार पर बोला हमला, कहा- परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की हो CBI जांच

  • राजनेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से दिया जा रहा है अंजाम : राजेश भट्ट

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में को लेकर लोजपा (रामविलास) ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के मामले में पूरी उदासीन रवैया अख्तियार कर ली है। वही प्रदेश के आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षा में कभी प्रश्न पत्र लिक का मामला सामने आता है, तो कभी कदाचार देखने को मिलता है। जो बेहद गंभीर मामला है। वही आगे भट्ट ने कहा कि इससे पहले भी पहली तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आया था। वही 67 वी BPSC की परीक्षा में भी प्रश्न पत्र का मामला उजागर हुआ था। वही भट्ट ने कहा कि राज्य में प्रश्नपत्र लीक होना एक परंपरा के रूप में स्थापित हो गई है। आखिरकार सरकार राज्य स्तरीय आयोग की परीक्षाओं को लेकर इतना उदासीन क्यों है? उन्होंने कहा की प्रश्नपत्र लीक मामले मैं छात्र सिर्फ प्रभावित और परेशान होते हैं सरकार के कान पर जू भी नहीं रेंगती।

वही भट्ट ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के शीर्ष पर आसीन राजनेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे कारगुजारीयों को अंजाम दिया जा रहा है। राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण विगत 32 वर्षों से प्रदेश में सारे उद्योग लगभग ठप पड़ गए हैं और प्रश्न पत्र बेचने का रोजगार एक नया रोजगार का रूप ले लिया है। जिससे प्रदेश के छात्रों के भविष्य के साथ सत्ता के संरक्षण में यह खिलवाड़ चल रहा है। वही भट्ट ने इस मामले की CBI जांच की मांग की है। ताकि इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके और इसमें सलिप्त सभी दोषियों को कठोर से कठोर दंड मिल सके।

About Post Author

You may have missed