मधुबनी कांड को लेकर LJP ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को निशाने पर लिया, CBI जांच की मांग, निकाला कैंडल मार्च

पटना। लोजपा ने होली के दिन बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में एक ही परिवार के 6 लोगों की एक मामूली विवाद में हत्या कर दिए जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को निशाने पर लिया है। लोजपा बिहार के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि इस निर्मम नरसंहार के बाद पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी पूरी तरह से चुपचाप बैठा हुआ है और इन दोनों के शह में कही ना कही प्रशासन भी मूकदर्शक बन बैठा हुआ है।
श्री कल्लू ने बिहार सरकार से मांग किया कि तत्काल इस मामले की सीबीआई जांच करवाए, साथ ही मधुबनी जिले के एसपी और जिलाधिकारी को सस्पेंड करे। जिससे पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिल सके, साथ ही पीड़ित परिवार के किसी संबंधी को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा देने संबंधित कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं पटना के कारगिल चौक पर लोजपा मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू अपने समर्थकों के साथ मधुबनी नरसंहार के मृतकों को कैंडल मार्च के माध्यम से श्रद्धांजली अर्पित किया, साथ ही ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

About Post Author

You may have missed