लोजपा (रा) ने जारी की लोकसभा प्रभारियों की सूची, उम्मीदवारों की शीघ्र होगी घोषणा

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सभी 40 सीटों पर लोकसभा प्रभारियों की सूची शुक्रवार को  जारी कर दी। बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान लोजपा (रामविलास) एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा तथा जदयू के साथ तालमेल करके चुनाव लड़ रही है। लोजपा (रामविलास) को बिहार में कुल पांच लोकसभा सीटें मिली हैं। जिसमें हाजीपुर,जमुई, वैशाली, समस्तीपुर तथा खगड़िया शामिल है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर सीट से उम्मीदवार है। वहीं उनके बहनोई अरुण भारती जमुई सुरक्षित सीट से पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त तीन अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र होने वाली है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट को प्रभारी बनाया गया है।

About Post Author

You may have missed