पड़ोसी राज्यों से शराब की खेप पहुंच रही है बिहार : जदयू के पूर्व विधायक ने कहा- प्रदेश में फेल है शराबबंदी, शराब की होती है होम डिलीवरी

बेगूसराय। बिहार की राजनीति में इन दिनों शराब को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। छपरा में शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्षी दल BJP ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वही अब BJP के साथ साथ सत्ताधारी दल के नेता भी शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं। खुद नीतीश कुमार की पार्टी JDU के नेता भी शराबबंदी को फेल बता रहे हैं। अब पूर्व JDU विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर जोरदार हमला बोला है। JDU के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है और इसे फेल करने के लिए शासन और प्रशासन के लोग दोषी हैं। वही उन्होंने कहा कि बिहार में 6 साल से शराबबंदी कानून लागू है, इसके वाबजूद पड़ोसी राज्यों से शराब की खेप बिहार में पहुंचती है। उसके बाद जिलों तक पहुंची शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। वही उन्होंने कहा कि 4 महीने पहले जब RJD विपक्ष में थी तब शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलती रहती थी और अब जब BJP विपक्ष में गई है तो सरकार पर हमला बोल रही है। वही उन्होंने कहा कि बिहार के सभी नेताओं को अपने चरित्र का विश्लेषण करना होगा। कल जिसके साथ खाना खाए, आज रिश्ता टूटा तो गाली देना शुरू कर दिए।

About Post Author

You may have missed