पटना में ट्रक से 40 लाख की शराब जब्त: चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई, चालक गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में दीवाली से पहले शराब से भरी ट्रक को जब्त किया गया है। ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर शराब रखी गई थी। तहखाना में 228 कार्टून में 6 हजार से अधिक शराब की बोतल बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक की आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि चारा के आड़ में ये तस्करी की जा रही थी। इसकी पुष्टि करते हुए उत्पाद सहायक अधीक्षक दीन बन्धु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी ट्रक में शराब की तस्करी होने वाली है जो बॉर्डर पार कर रास्ते पटना लाई जा रही है। इसके बाद पर बाइपास पर चेकिंग टीम पहुंची और ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर 2 के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े ट्रक की स्कैनर से जांच की गई। शराब की बरामदगी के बाद चालक समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया।  बरामद शराब की उत्पाद सहायक आयुक्त की निगरानी में काउंटिंग की गई है। ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि शराब की डिलीवरी कहां देनी थी। और खेप किसने मंगवाई थी। उत्पाद विभाग की टीम 22 अक्टूबर को भी ट्रांसपोर्ट नगर से 10 लाख से अधिक की शराब की बरामदगी हुई थी।

About Post Author

You may have missed