January 24, 2025

मुजफ्फरपुर में 20 लाख की शराब जब्त, उत्पाद विभाग ने तीन तस्करों को दबोचा

मुजफ्फरपुर। होली को लेकर एक बार फिर जिले में शराब माफिया एक्टिव हो गए है। जिनपर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग ने भी चौकसी के साथ साथ छापेमारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट के पास लीची गाछी में उतर रही विदेशी शराब की एक पड़ी खेप को बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग की छापेमारी में इस गोरखधंधे में शामिल तीन शराब माफिया को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे शराब तस्करी से जुड़े इस धंधे को लेकर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना इलाके के संगम घाट के समीप एक लीची गाछी में उतर रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है। एक दौरान बगीचे से एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है। जिसके ऊपर विदेशी शराब लदा हुआ है। वही उत्पाद विभाग की इस छापेमारी में विदेशी शराब की इस खेप के साथ तीन शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मीनापुर के देवेंद्र भगत, अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय निवासी विकास कुमार, और उसी गांव के रहने वाले निवास कुमार के रूप में हुई है। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आकी गई है। मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया की इन तीनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा की होली को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला कर शराब माफियाओं को पकड़ने का काम करेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed