November 15, 2025

शेखपुरा में शराब माफियाओं ने चौकीदार पर किया हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

शेखपुरा । जिले के बरबीघा प्रखंड की सर्वा पंचायत के जमालपुर गांव में मंगलवार की देर शाम शराब माफियाओं ने गांव के चौकीदार पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

इसमें चौकीदार मोहन कुमार की दाहिने हाथ की एक अंगुली भी टूट गई। बीच-बचाव करने गए चौकीदार के एक परिजन भी मारपीट में घायल हो गए। घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए बरबीघा थाने में एफआइआर कराई है।

इस संबंध में चौकीदार मोहन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को गांव में शराब बेचने जा रहे शिवकुमार मांझी को मना किया था।

इसी बात से नाराज होकर उसने परिजन शामिल मांझी, रोहित मांझी, अनुपी मांझी, प्रेमन मांझी, फूलचंद मांझी तथा आलम मांझी के साथ मिलकर चौकीदार पर हमला कर दिया। इस घटना में चौकीदार मोहन कुमार के सर पर भी गंभीर चोटें लगी हैं।

ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद चौकीदार को बचाया गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया।

जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed