नीतीश की शराबबंदी फेल : शराब के नशे में धुत युवक SSP ऑफिस के नजदीक से गिरफ्तार, एक इटालियन पिस्टल बरामद

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बाबजूद उसके शराब का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, बिहार पुलिस इसे रोकने की हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज राजधानी पटना में नशे में धुत युवक को एसएसपी कार्यालय के नजदीक से पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार युवक के पास से मेड इन इटालियन पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वही यह पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के SSP कार्यालय के नजदीक का है। जहां, मेट्रो निर्माण के सुरक्षा कर्मी से अवैध शराब के नशे में धुत एक बाईक सवार युवक मेट्रो निर्माण कार्य में लगे कर्मी से महज बाईक को साइड कर लेने की बात पर उलझ गया। हालांकि, कर्मी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे गांधी मैदान थाना पुलिस ने नशे में धुत युवक को धर लिया व बाईक की तलाशी ली। जिसके डिक्की से एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस व 375 एमएल का 3 बोतल शराब बरामद हुआ। गांधी मैदान थाना की पुलिस ने गिरफ्तार युवक को बाइक के साथ बरामद आग्नेयास्त्र को लेकर थाने पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed