खगड़िया में खुली शराबबंदी की पोल : नशे में धूत दरोगा ने जज की गाड़ी रोकी, अपने ही थाने मे हुआ अरेस्ट

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में शराब के नशे में धुत दरोगा ने जज की कार रोक दी। बता दे की कोर्ट जा रहे जज की कार को दरोगा ने बाइक से ओवरटेक कर घेर लिया। वही ड्राइवर के साथ गाली-गलौज की। ड्राइवर की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। फिर जिस थाने में दरोगा पदस्थापित थे, उसी थाने में आरोपी दरोगा को गिरफ्तार किया गया। वही यह पूरा मामला गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव के पास का है। आरोपी दरोगा गोगरी थाना में पदस्थापित SI ओम प्रकाश मिश्रा है। गोगरी थाने की पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में 76.5 एमएल अल्कोहल पिए जाने की पुष्टि हुई है। आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है की गोगरी अनुमंडलीय कोर्ट के सब जज सरकारी गाड़ी से जिला मुख्यालय से गोगरी व्यवहार न्यायालय जा रहे थे। वही इस दौरान पीछे से बाइक से ओवरटेक करते हुए आगे निकलकर सिविल ड्रेस में दरोगा ओम प्रकाश मिश्र ने कार रूकवाया। ड्राइवर उमेश पासवान के साथ गाली-गलौज करने लगे। उमेश पासवान ने बताया कि दरोगा के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जज के निर्देश पर जब कोर्ट के कर्मी शिकायत करने थाना पहुंचे तो वहां भी आरोपी दरोगा ने सबके सामने बदतमीजी की। आरोपी ओम प्रकाश को थानाध्यक्ष ने जब थाना से कोर्ट लाया तो वहां भी जज के सामने अभद्र व्यवहार किया।
थाने में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
वही नशे में धूत आरोपी दरोगा ने गोगरी थाने में हंगामा किया। वही इस कारण थाने में घंटों हाई वोल्टेड ड्रामा चलता रहा। वही इस मौके पर पहुंचे SDPO मनोज कुमार की मौजूदगी में मेडिकल जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने FIR दर्ज की। फिर उसे जेल भेज दिया। वही इस मामले में जज के ड्राइवर उमेश पासवान के आवेदन पर गोगरी थाने में FIR दर्ज की गई। SI ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

About Post Author

You may have missed