भागलपुर मे वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में बबरगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टेंपो से 138 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। वही दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब तस्कर शराब की खेप शहर में ला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा एसआईटी की टीम के साथ अलीगंज चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक टेंपो में बने गुप्त तहखाने से शराब की बरामदगी की गई। वही सूरज सिंह व मोहम्द समीम को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, और पता लगाने में जुटी हुई है कि शराब तस्कर कहां से शराब ला रहे थे और शहर में किसे डिलीवरी करनी थी। बता दे की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी है। इसके बावजूद राज्य धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed