झारखंड में आज से 3 दिनों तक होगा लालू का निवास, 8 जून को पलामू कोर्ट में होगी पेशी

पलामू। राजद प्रमुख लालू यादव आज झारखंड जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं की वह शाम चार बजे के करीब हेलीकॉप्टर से पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे। उसके बाद वे परिसदन जाएंगे, जहां रात बिताएंगे। लालू के आगमन को लेकर पलामू पुलिस ने भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। वही पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जाएगी। पलामू परिसदन का भवन लालू प्रसाद यादव के नाम पर बुक किया गया है। लालू यादव के साथ उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी आने की उम्मीद है।
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू की पेशी होनी है। इस मामले में पलामू कोर्ट ने उन्हेंम 8 जून को सशरीर पेश होने का आखिरी मौका देते हुए नोटिस किया है। इसी सिलसिले में लालू आज से तीन दिनों के प्रवास पर झारखंड में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर आरजेडी कार्यकताओं में भारी उत्साह है। उनके स्वागत में पलामू के चियांकी हवाई अड्डा से लेकर सर्किट हाउस तक तोरणद्वार बनाए गए हैं। इस दौरान हेमंत सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई नेता भी उनसे मिलेंगे। इसके लिए पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं। होटलों में कमरे बुक हुए हैं। पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जाएगी। पलामू परिसदन का भवन लालू यादव के नाम पर बुक किया गया है। वही अन्य 18 विधायकों ने विभिन्न होटलों में कमरा बुक करवाया है।

About Post Author

You may have missed