बिहार में सियासी घमासान के बीच आज पटना आ सकते हैं लालू यादव, राज्यसभा उम्मीदवार का नाम भी करेंगे फाइनल

पटना। चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा जमानत दिए जाने के बाद लालू यादव आज पटना आ सकते हैं। बीते दिनों दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर ठहरे हुए थे। लालू यादव पटना आते ही राज्यसभा टिकट भी फाइनल कर सकते हैं। आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता लालू यादव के पटना आने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बीते दिनों दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू यादव ने कहा था कि एक सप्ताह के बाद पटना जाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि कोई भी काम डॉक्टर से पूछकर ही कुछ करेंगे।
लालू पटना आते ही राज्यसभा टिकट भी करेंगे फाइनल
वही लालू यादव पटना आते ही राज्यसभा टिकट भी फाइनल करेंगे। मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय है। हालांकि दूसरे नाम पर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि आज शाम तक लालू यादव राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकते हैं।इसके साथ-साथ इस समय बिहार में सियासी हलचल तेज है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को अगले तीन दिनों तक पटना नहीं छोड़ने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में लालू यादव के पटना आने की खबर से सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं राज्यसभा की 5 सीटों के लिए आज से नामांकन भी शुरू हो गया है। 29 मई तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। ऐसे में लालू यादव जल्द राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed