पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 19 कॉलेजों में इस नए सत्र से शुरू होगी बीकॉम की पढ़ाई, जानिए किस कॉलेज में कितनी होगी सीटें

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 19 कॉलेजों में बीकॉम की पढ़ाई शुरू होगी। विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों की ओर से बीकॉम कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव विश्वविद्याल को प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय की कमेटी ने 19 कॉलेजों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसपर अंतिम मुहर कुलपति की लगनी है। राजभवन से पहले ही बीकॉम कोर्स सेल्फ फाइनेंस शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार, इसी सत्र 2022-25 में नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसमें नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। नामांकन में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। इसमें सीटों को भरने के लिए तीन बार मेधा सूची जारी की जाएगी। वही इंटर में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। कई ऐसे कॉलेजों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें पूर्व से बीकॉम कोर्स रेगुलर कोर्स के तौर पर चलाए जा रहे हैं। बीकॉम की पढ़ाई शुरू होने से काफी छात्रों को फायदा होगा। खासकर वर्तमान में बीकॉम कोर्स की मांग भी अधिक है। इसका फीस स्ट्रक्चर भी रेगुलर कोर्स से अधिक होगा।
इन कॉलेजों में बीकॉम कोर्स की इतनी होगी सीट
एएन कॉलेज 120
कॉलेज ऑफ कॉमर्स 120
श्री अरविंद महिला कॉलेज 120
आरआरएस कॉलेज मोकामा 120
बीडी कॉलेज पटना 120
टीपीएस कॉलेज 120
जेडी वीमेंस कॉलेज 120
एएनएस कॉलेज बाढ़ 120
गर्वर्मेंट कॉलेज राजगीर, नालंदा 120
आरएलएसवाई कॉलेज, बख्तियारपुर 120
बीएस कॉलेज दानापुर 120
गंगा देवी महिला महाविद्यालय 60
जेएनएल कॉलेज, खगौल 60
महिला कॉलेज खगौल 60
एसएमडी कॉलेज, पुनपुन 60
एसयू कॉलेज, हिलसा 60
एसपीएम कॉलेज, बिहारशरीफ 60
एसजीजीएस कॉलेज पटना सिटी 60
एमएम कॉलेज बिक्रम 60

About Post Author

You may have missed