सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को बताया सीएम नीतीश का नौकर, बोले- उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता

पटना। बिहार में शराबंदी कानून को लेकर सत्तारूढ़ दल के अंदर उथल- पुथल मचा हुआ है। सरकार में शामिल मंत्री के साथ ही नीतीश के करीबी नेता और कांग्रेस,हम और वाम दाल के नेता भी इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। जिसके बाद अब इस मामले को लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता और बिहार विधान परिषद् के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर अपने चीर-परचित अंदाज में सवाल उठाया है। भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। अब तो इस बात का सबूत भी मिलने लगा है। अब उनके ही पार्टी या सरकार में शामिल लोग उनपर सवाल उठाने लगे हैं लेकिन नीतीश कुमार फिर भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार के शासन में बिहार नहीं चल सकता है यह बिल्कुल साफ़ हो गया है। विपक्षी दल तो बाद में अब उनके पार्टी के लोग ही उनको चैलेंज कर रहे है। मतलब साफ़ है कि अब नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं।
नीतीश कुमार झूठे और फरेबी हो गए हैं : सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा की नीतीश कुमार झूठे और फरेबी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी नियुक्ति 26 जून हो गई और 15 जुलाई को पदस्थापन हो गया उसका नियक्ति पत्र बांट रहे हैं। अब तो इनलोगों को शर्म लग रहा है कि अपनी झूठ को कैसे छिपाएं। वहीं, उन्होंने ललन सिंह द्वारा भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बोले जाने को लेकर कहा कि उनकी राजनैतिक हैसियत क्या रह गया है। ललन सिंह हैं की कौन वो नीतीश कुमार के नौकर हैं। उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं, आगामी महीने में बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सम्राट ने कहा कि अभी भाजपा की बैठक हो रही है। हमलोग इस उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले उपचुनाव में हमलोगों ने महागठबंधन को पस्त किया है, ठीक उसी तरह आगामी कुढ़नी उपचुनाव में भी जीत हासिल कर महागठबंधन को परास्त करेंगे।

About Post Author

You may have missed