बच्चों के लिए बेहतरीन किड्जी स्कूल दीघा का हुआ भव्य उद्धघाटन, शैक्षणिक सत्र आरंभ

पटना। राजधानी पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित राजीव नगर के निकट किड्जी स्कूल दीघा का शुभारंभ हुआ है। स्थानीय कॉलोनियां के नौनिहालों के बेहतरीन भविष्य के निर्माण के संकल्प के साथ इस स्कूल का उद्धघाटन किया गया है। वही इस स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर अपर के जी तक शिक्षा की व्यवस्था है। वही उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला न्यायाधीश जे. जयप्रकाश, पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, महुआ के अनुमंडल अधिकारी संदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के सिटी मजिस्ट्रेट राजेश रोशन, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौड़, बिहार यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश मोहन,,केंद्रीय सड़क संगठन के संयुक्त निदेशक राणा प्रताप सिंह,,बिहार प्रशासनिक सेवा के राधामोहन उपस्थित थें। वही इस कार्यक्रम में स्कूल की निर्देशिका डॉ. श्वेता तथा सुचित्रा कुमारी उपस्थित थीं। वही इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर डॉ. श्वेता ने पठन-पाठन के दौरान बच्चों तथा शिक्षकों के बीच के संबंधों पर प्रकाश डाला।

वही उन्होंने बताया कि किस प्रकार आधुनिक माहौल में बेहतरीन शैक्षणिक प्रणाली के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ प्रबुद्ध रूप से ज्ञानी बनाना शिक्षकों का पहला कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से उनकी एक अन्य शैक्षणिक यूनिट किड्जी स्कूल चमदोरिया से हजारों बच्चे अपने शैक्षणिक जीवन के आरंभिक दौर की शुरुआत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं। वही इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने भी शिक्षकों के तथा बच्चों के प्रयास को जमकर सराहा। वही इस मौके पर पटना सिटी के SDO मुकेश रंजन ने नौनिहालों के लिए संचालित इस स्कूल के व्यवस्था की तारीफ की। महुआ के SDO संदीप कुमार ने बताया कि किसी भी बच्चे के लिए उसके प्रारंभिक काल की शिक्षा व्यवस्था का अनुकूल होना उसके बेहतर भविष्य के लिए बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में किड्जी विद्यालय की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। वही इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि वर्तमान दौर में नौनिहालों को बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना किसी भी विद्यालय की पहली प्राथमिकता होती है। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्कूल के बेहतर भविष्य की कामना की।

About Post Author

You may have missed