पटना में स्कूली छात्र के अपहरण से हड़कंप; अपराधियों ने फोन कर मांगी 6 लाख की सुपारी, खोजबीन के बाद पुलिस ने किया बरामद

पटना। राजधानी पटना में एक स्कूली छात्र का अपहरण हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। बताया जा रहा है। छात्र सुबह स्कूल पढ़ाने गया था। वहीं अब उसकी अपहरण की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार अपराधियों एक स्कूली छात्र का अपहरण कर लिया है। अपहृत छात्र रंजीत कुमार उर्फ अठन्नी पासवान के बेटे का सन्नी है। सन्नी मिलर हाई स्कुल के नौवीं का छात्र है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर इलाके का है। जहां स्कुल से घर लौटने के समय सन्नी का अपहरण हुआ है। बताया जा रहा कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपहतार्ओं ने फोन कर अपहृत छात्र के परिजनों से छ: लाख की फिरौती की मांग की है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा हैं की करीब 9:30 बजे स्कूल में लंच ब्रेक हुआ। उसी दरम्यान वो स्कूल की गेट पर खड़ा था। तभी एक बाइक से 2 युवक आए। समीर से बातें करने लगे। उसी बीच एक क्लासमेट आया। वो समीर को अंदर चलने को कह रहा था। पर समीर ने 5 मिनट बाद अंदर आने की बात कह अपने साथी को भेज दिया। इसके बाद बाइक सवार उसे अपने साथ जबरन बाइक पर बैठा लेकर चले गए। मुहल्ले के एक रहने वाले एक शख्स ने समीर को ले जाता है देख लिया। तब उसने उसकी मां को कॉल कर दिया। जैसे ही परिवार वालों को जानकारी हुई, सबके होश उड़ गए। जल्दी से भाग कर मां और परिवार के लोग स्कूल पहुंचे। समीर का दूसरा भाई 9A में पढ़ाई करता है। वो क्लास रूम में ही मिल। अपने बेटे की बरामदगी को लेकर परिवार के लोगों की नोकझोंक स्कूल के टीचर से हो गई। एक टीचर और परिवार की एक महिला के बीच मारपीट भी हुई। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र की तलाश शुरू की और छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस कार्रवाई के ऊपर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है और नहीं इस बात की खबर सामने आई है कि अपराधियों की गिरफ्तारी हुई या नहीं हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले में जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed