छठ महापर्व 2021 : लोक आस्था के महापर्व में खरना आज, शाम की पूजा के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास

धर्म-आध्यात्म। लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। आज खरना पूजा के साथ व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगे। इसके पहले सोमवार को नहाए खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत हुई आज शाम के वक्त खरना पूजा होगी। खरना पूजा में रोटी के साथ साथ दूध और गुड़ में बने खीर का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। यही प्रसाद खाने के बाद व्रती निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगे। वही छठ पूजा को लेकर पटना का पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है। राजधानी की पटना की हर सड़क और गली और रोशन हो चुकी है। घाटों पर साफ-सफाई को अंतिम रुप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से घाटों पर इंतजाम किए गए हैं उन्हें आज दोपहर तक तैयार कर लिया जाएगा।

फल बाजार से लेकर दूसरे बाजारों तक में बड़ी रौनक देखने को मिल रही है। वही पटना के कई गंगा घाटों पर इस बार दलदल के कारण पूजा कर पाना संभव नहीं होगा। कलेक्ट्रेट घाट पर पूजा करने वालों को लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा। पटना के कलेक्ट्रेट और महेंद्रु घाट पर संपर्क पथ का निर्माण नहीं होने के कारण यह जाने के लिए बांस घाट से रास्ता बनाया गया है। इस वजह से बांस घाट पर इस बार दबाव बढ़ने की आशंका है। पवित्रता और स्वच्छता का महापर्व छठ बिहार और पूर्वांचल के इलाके में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है हालांकि अब देश विदेश में भी लोग छठ पूजा का आयोजन करने लगे हैं।

About Post Author

You may have missed