लालू परिवार से सीबीआई की पूछताछ से भड़के केजरीवाल, बोले- केंद्र सरकार विपक्ष को कर रही प्रताड़ित

नई दिल्ली/ पटना। लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहते हुए ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले में सोमवार को सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पहुंची। इस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। केजरीवाल ने लालू परिवार का यह साथ ऐसे समय पर दिया है जब एक दिन पहले ही लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पीएम मोदी को लेटर लिखा है। दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के सीएम ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा, ‘यह गलत है। इस तरह सभी विपक्ष के लोगों पर छापे मारना, प्रताड़ित करना सही नहीं है।’ 8 विपक्षी नेताओं की तरफ से पीएम को लिखी गई चिट्ठी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा की कल मैंने कहा था कि जिस तरह ट्रेंड बनता जा रहा है कि विपक्ष के जितने भी राज्य हैं, वहां काम ना करने दिया जाए। सीबीआई, ईडी छोड़कर विपक्षी दलों को तंग किया जाता है या गवर्नर के जरिए तंग किया जाता है। यह ठीक नहीं है। जनतंत्र तो तभी चलेगा, देश तभी आगे बढ़ेगा जब सब मिलकर काम करेंगे। जिसकी भी सरकार बनी उसे काम करने दिया जाए।’

About Post Author

You may have missed