एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर फिर गए हड़ताल पर, कामकाज ठप

पटना । एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने फिर से अस्पताल में कामकाज को ठप कर दिया है। जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं जिला प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि अस्पताल अधीक्षक ने इस बात की सूचना विभाग को दी है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म किया था लेकिन मिले आश्वासन को जब पूरा नहीं किया गया तब वे फिर से हड़ताल पर चले गए हैं।

विदित हो कि अभी तीन घंटे पहले ही हड़ताल खत्म हुई थी और जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे थे लेकिन एक बार फिर हंगामे के बाद वे हड़ताल पर चले गए हैं। जूनियर डॉक्टर बिना सुरक्षा के काम करने को तैयार नहीं है। सरकार से सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह ही जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया था लेकिन जब सुरक्षा नहीं मिली तब एक बार फिर से वे हड़ताल पर चले गए हैं। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

About Post Author

You may have missed