PATNA : गंगा घाट से गंगा जल लेकर शुरू हुई बिहटेश्वर नाथ की यात्रा, हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे श्रद्धालु

हजारों श्रद्धालुओं के साथ बिहटा के बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर पहुँच किया जलार्पण, भिखाचक से 54 फिट का निकला कांवर

फुलवारीशरीफ, पटना। राजधानी पटना के भीखाचक से वर्षों पुराने निकलने वाले 54 फीट के कावड़ यात्रा बुधवार को देर रात निकला अनीसाबाद चितकोहरा और राजधानी के प्रमुख इलाकों से होता हुआ कावड़ यात्रा पटना के गंगा घाट पहुंचा जहां से गंगा का पवित्र जल भरकर लोगों ने 54 फीट के टावर को लेकर फुलवारीशरीफ अनिशाबाद खगौल होते हुए बिहटा के विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। 54 फीट के कांवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण और प्रसाद बनाने में सैकड़ों लोग लगे रहे वही दिखा चक के रहने वाले इस आयोजन से जुड़े शेखर यादव ने बताया कि वर्षों पुरानी परंपरा को आज की युवा पीढ़ी भी निभा रही है। इस मौके पर रोड नंबर 21 में श्रद्धालुओं के लिए शरबत पानी की व्यवस्था भी की गई थी। जिसमें नागभूषण उर्फ शेखर सिंह, शिव शंकर सिंह, धीरेंद्र सिंह यादव, रोहित यादव, रोशन यादव, राजकुमार, आलोक, गब्बर सिंह, राजा, विभीषण यादव, दिलीप एवं समस्त भीखाचक के स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Post Author

You may have missed