PATNA : याद किये गए पत्रकारिता जगत के स्तंभ वरिष्ठ पत्रकार ब्रजनंदन बाबू

  • ब्रजनंदन बाबू की आदमकद प्रतिमा पटना में किसी पार्क में लगाने की उठी मांग

पटना/फुलवारी (अजीत)। ब्रजनंदन बाबू एक विचार के तत्वावधान में गुरूवार को कदमकुआं स्थित बंशीकुंज (पुरानी अरबिंद महिला कॉलेज) के प्रांगण मे पत्रकारिता जगत के स्तंभ वरिष्ठ पत्रकार स्व. ब्रजनंदन जी के चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजनंदन बाबू एक विचार के संयोजक सह राजद प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने किया। अतिथियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि ब्रजनंदन जी बिहार के एक महान पत्रकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। जिनमें इतनी वरिष्ठता के बावजूद उनमें कोई दिखावा की प्रवृति नहीं थी। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में ब्रजनंदन जी कार्यकर्ताओं और संघर्ष कर रहे युवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले पत्रकार थे और उन्हें बढ़ावा देते रहने के कारण वे सभी के बीच गार्जियन के रूप में लोकप्रिय थे। शिवचंद्र राम ने सरकार से मांग की कि ब्रजनंदन बाबू की आदमकद प्रतिमा पटना के किसी पार्क मे लगाया जाए।
वहीं मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि वे बिहार में पत्रकारिता के एक युग थे। ब्रजनंदन जी के लिए कोई कार्यक्रम का महत्त्व छोटा या बड़ा नहीं होता था और आयोजन स्थल पर जाकर रिपोर्टिंग करना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि लंबे समय तक पत्रकारिता करने वाले ब्रजनंदन जी की लेखनी के सभी कायल थे। उन्होंने कहा कि कई दशकों तक उन्होंने राज्य व समाज की समस्याओं को बड़ी बेबाकी से किसी से प्रभावित हुए बिना अपनी लेखनी में शामिल किया। संचालन करते हुए अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने कहा कि स्व. ब्रजनंदन जी सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्तित्व के स्वामी थे, वे आज हमारे बीच नहीं है, इसका दुख राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के सभी लोगों में है। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश पासवान ने किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मे जेपी सेनानी कुमार अनुपम, डॉ प्रत्यूष नंदन, डॉ. कुमार राहुल सिंह, कांग्रेस नेता प्रमोद सिन्हा, प्रेम कुमार गुप्ता, अरूण कुमार यादव, मनीष गुप्ता, सूरज सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, जितेन्द्र शर्मा, कुमार सुन्दरम, चंदन कुमार, जेम्स यादव, अजय यादव, मोहन नंदन प्रसाद, विनोद यादव, कुमार मनीष सहित कई लोग थे।

About Post Author

You may have missed