PATNA : फतुहा पुलिस ने गोरी पुंदाह व बलवा गांव में 15-16 शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

file photo

फतुहा। बार-बार शराब भट्ठी को तोड़े जाने के बावजूद भी धंधेबाज अपने धंधे को बंद करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब के धंधेवाज तू डाल डाल तो मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए शराब बनाने का धंधा शुरू कर दे रहे हैं। अंतर यही है कि जहां पुलिस शराब भट्ठी को ध्वस्त कर देती है, वहीं धंधेबाज जगह बदल कर अपने धंधे को शुरू कर दे रहे हैं। गुरुवार को भी पुलिस गोरी पुंदाह व बलवा गांव में पहुंचकर 15-16 भट्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा बन रहे हजारों लीटर कच्चे शराब को जमीन पर बहाकर विनष्ट कर दिया। यह शराब गोरी पुंदाह के महात्माइन नदी के तराई क्षेत्र में स्थित एक पईन के किनारे बनाया जा रहा था। पुलिस ने शराब बनाने व रखने के सभी उपकरण को आग के हवाले कर दिया। बलवा गांव के सुदूर क्षेत्र में भी पुलिस पहुंचकर देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए कच्ची शराब को विनष्ट कर दिया। हालांकि दोनों जगहों से पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल हो गए। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई ललित विजय ने बताया कि सभी भागे हुए धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी पुलिस गोरी पुंदाह व बलवा के टाल क्षेत्र में पहुंचकर देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर चुकी है।
ग्राहक बनकर शराब कारोबारी को दबोचा
वहीं दूसरी ओर फतुहा पुलिस ने ग्राहक बनकर शराब कारोबारी को उस वक्त धर दबोचा, जब वह शराब की बोतल डिलीवर करने आया था। यह मामला फतुहा के गोविंदपुर मोहल्ले का है। पकड़े गए कारोबारी को पुलिस ने उसके नंबर पर शराब के लिए संपर्क किया, जब वह शराब की बोतल देने आया तो सादे लिबास में मौजूद पुलिस ने उसे शराब की एक बोतल के साथ धर दबोचा। पकड़े गए कारोबारी का नाम सोनू है। एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। निशानदेही के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

About Post Author

You may have missed