लखीसराय में अखबार के पत्रकार पर हमला, बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग

लखीसराय। बिहार में बीते कुछ दिनों पत्रकारों पर हमले की एक और वारदात सामने आई है। इस बार भी पत्रकार को निशाना बनाया गया है। बीते माह ही अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की को भी अपरोधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। विमल अपने भाई की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे। वहीं, गुरुवार सुबह लखीसराय के हलसी प्रखंड में एक पत्रकार पर बदमाशों ने जानलेवा हमले की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं एक अखबार के संवाद सूत्र अवधकिशोर पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोली चला दी। हालांकि, गोली चलने के दौरान अवधकिशोर बाल-बाल बच गए। अवधकिशोर ने बताया कि वो बाइक से अपने गांव धीरा से हलसी प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे। इस बीच हलसी-सिकंदरा रोड पर पहुंचते ही बदमाशों ने सामने से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान वह झुक गए, जिससे गोली बगल से निकल गई। अवधकिशोर के अनुसार, 5 जुलाई 2014 को अवध किशोर के पिता कामेश्वर यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। वो गांव के मुखिया थे।
पिता की हत्या के मामले में गवाह
इस हत्या के मामले में मुख्य अपराधी रंजीत विश्वकर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह एक माह पूर्व ही अपील बेल पर जेल से बाहर निकला है। पिता के हत्या मामले में अवध गवाह हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तस्वीर सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed