October 1, 2023

मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी; 12 से अधिक लापता, तलाश जारी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से पहले बड़ा नाव हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है। हादसे के वक्त नाव पर 30 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 15 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं। सीएम के पहुंचने से पहले इस बड़े हादसे के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।

About Post Author

You may have missed