PATNA : मेगा जॉब मेला के पहले दिन 17 युवा चयनित, इंजीनियर एवं डिप्लोमाधारी छात्रों को मिला मौका

पटना। व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड, भारत सरकार एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिष्ठित बहुद्येशीय कंपनी इंटीनेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लि. में कार्य करने हेतु बिहार के 82 इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों से उत्तीर्ण इंजीनियर एवं डिप्लोमाधारी छात्रों को रोजगार मुहैया कराने हेतु तारामंडल सभागार में मंगलवार से दो दिवसीय मेगा जॉब मेला का आरंभ हुआ।
इस जॉब मेला में मानव संसाधन विभाग के व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी) के सहायक प्रशिक्षण निदेशक केसी मौली, ओएसडी मंतोष कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशिक्षण व नियुक्ति विशेषज्ञ पीके राव, इंटीनेक्स्ट सोल्यूशन के निदेशक अभिनव दास, ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य राकेश झा, गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज गुलजारबाग के प्रो. बृजेंद्र कुमार, गया कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्रो. विप्लव गोस्वामी ने चयनित अभ्यर्थियों को कार्यग्रहण पत्र देकर बधाई दिए।
कंपनी के निदेशक अभिनव दास ने जॉब मेला में शामिल होने वाले सभी युवाओं से कहा कि जिनका चयन नहीं हो पाया है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। अभी तो आरंभ हैं, आगे अनेकों अवसर आपका इंतजार कर रहा है।
वहीं कंपनी के प्रबंध निदेशक सुप्रिया कश्यप ने बताया कि रोजगार मेला में वेब डिजाइन, एप्प विशेषज्ञ, ग्राफिक डिजाइन, मैनेजर, एंड्रॉयड डेवलपमेंट व अन्य कई पदों पर कुशल कार्य करने वाले 17 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व अंतर्विक्षा के बाद चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में अभिनेष कुमार, पिंकी कुमारी, आदित्य कुमार कुशवाहा, मनीषा कुमारी, प्रिंस राज, राहुल कुमार, अनुज प्रियदर्शी, अभिषेक कुमार समेत अन्य नौ और शामिल हैं।
कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सुष्मिता कुमारी ने कहा कि इंटीनेस्ट सोल्यूशन वर्तमान में बिहार सरकार के 15 विभागों में ई आॅफिस तथा डिजिटलाइजेशन का कार्य कर रही है। बुधवार को इस मेगा जॉब मेला का अंतिम दिन हैं।

About Post Author

You may have missed