वैशाली का मोस्ट वांटेड अपराधी जितेंद्र सहनी पटना से गिरफ्तार; सीएसपी लूटकांड में एसटीएफ ने दबोचा

पटना। वैशाली जिले का एक कुख्यात और वांटेड लुटेरा गिरफ्तार हुए है। इस एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है। इसकी गिरफ्तारी पटना से हुई है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी का नाम जितेंद्र सहनी है। इस कुख्यात ने अपने साथियों के साथ तीन साल पहले कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात वैशाली जिले के भगवानपुर में हुई थी। रोहुआ चक इलाके में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी है। 18 फरवरी 2020 को जितेंद्र सहनी हथियार से लैश होकर अपने साथी अपराधियों के साथ सीएसपी पहुंचा था। सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया। गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी संचालक को उस वक्त अपराधियों ने दी थी। संचालक को डरा-धमका कर अपराधी सीएसपी से 2.29 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए थे। लूट के इस कांड में भगवानपुर थाना में FIR नंबर 29/20 दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए जितेंद्र सहनी लगातार फरार चल रहा था। वैशाली जिले की पुलिस लंबे वक्त से ये कुख्यात को तलाश रही थी।

मगर, ये अपराधी बार-बार अपना लोक बदल लें रहा था। तब इसे गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी बिहार एसटीएफ को मिली। तब टीम इसके पीछे लगी। इसके मूवमेंट की जानकारी हासिल करने की कोशिश शुरू हुई। जैसे ही इसका लोकेशन पटना के रूपसपुर इलाके में मिला, वैसे ही टीम ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया। अब इसे वैशाली जिले की पुलिस के हवाले किया जाएगा। आगे की पूछताछ जिला पुलिस करेगी। उसके बाद कोर्ट में पेश कर इसे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस इस कुख्यात के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। कैश लूट के दरम्यान और कौन-कौन अपराधी शामिल थे? इसका पता भी लगा रही है।

About Post Author

You may have missed