नित्यानंद राय को जान से मारने की धमकी देने वाला वैशाली से गिरफ्तार, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

हाजीपुर। वायरल वीडियो मामले में वैशाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, फरवरी महीने के फर्स्ट वीक में एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री नित्यानंत राय को जान से मारने की बात कही जा रही है। इसी मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आर्यन सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वैशाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वायरल वीडियो में माधव कुमार नामक एक शख्स कह रहा था कि उसे सपना आता है। वह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को जान से मार देगा। वीडियो में वह कह रहा था कि उसे लगता है कि वह दो गोलियां नित्यानंद राय के सीने में उतार रहा है। वायरल वीडियो बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह के ऑफिस का बताया गया था। वायरल वीडियो में चार लोगों के होने का अनुमान था। हालांकि अभी तक तीन लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नगर थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने सबसे पहले माधव कुमार को नगर थाना के हथसारगंज से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। इधर, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आर्यन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

About Post Author

You may have missed